Bhuabhilekh – जमीन का भूलेख भू नक्शा रिकॉर्ड्स ऑनलाइन चेक करें

जमीन से सम्बंधित दस्तावेज को Bhuabhilekh कहा जाता है। जमीन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में अधिकार अभिलेख, जमाबंदी पंजी, खसरा खतौनी रिकॉर्ड, जमीन का भू नक्शा होता है। जमीन के ये सभी रिकॉर्ड पहले राजस्व विभाग के कार्यालय में जाकर प्राप्त करना होता था। लेकिन आम नागरिक की सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने आधिकारिक भू अभिलेख पोर्टल उपलब्ध करा दिया है। जिससे अब हम घर बैठे बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा जमीन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

लेकिन कई लोगों को अभी भी ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड चेक करने की जानकारी नहीं है। इसलिए हम इस वेबसाइट के माध्यम से भारत के सभी राज्यों का भू अभिलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं। हमने आम नागरिकों की जरूरत और जमीन दस्तावेज से संबंधित परेशानियों को देखते हुए इस वेबसाइट को बनाया है, ताकि इसके माध्यम से ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

bhuabhilekh

Bhuabhilekh क्या है ?

भू अभिलेख सरकारी राजस्व विभाग द्वारा तैयार किया जाने वाला जमीन से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस दस्तावेज के द्वारा ही हम किसी भी जमीन का क्षेत्रफल एवं उस जमीन के वास्तविक मालिक का नाम जानते हैं। जमीन से संबंधित रिकॉर्ड राजस्व विभाग के कार्यालय में सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन अब डिजिटल इंडिया के तहत भू अभिलेख को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है, जिससे अब आम नागरिक जमीन की दस्तावेज को घर बैठे चेक कर सकेंगे।

हमें अनेक कार्यों से अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज जैसे अधिकार अभिलेख, जमाबंदी, गिरदावरी, खसरा खतौनी, भू नक्शा आदि दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। अब यह रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से हम घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही इसकी डिजिटल कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं। भू अभिलेख पोर्टल के शुरू होने से जमीन से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त करना काफी आसान हो गई है। अब आम नागरिकों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।

भूअभिलेख पोर्टल के फायदे

आम नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जमीन रिकॉर्ड की डिजिटल कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। इसके लिए भू अभिलेख पोर्टल बनाया गया है। चलिए हम भू अभिलेख वेब पोर्टल के क्या फायदे हैं इसके बारे में जानते हैं –

  • भू अभिलेख पोर्टल के आ जाने से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपनी जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने या किसी भी जमीन मलिक का नाम चेक कर सकेंगे।
  • जमीन की खरीदी बिक्री हेतु जमीन का दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
  • अपने जमीन की दस्तावेज के लिए आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।
  • जमीन से संबंधित सुविधाएं जैसे नामांतरण आदि के लिए घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।
  • भू अभिलेख पोर्टल पर जमीन का दस्तावेज उपलब्ध हो जाने से पारदर्शिता आई है। इसलिए अब जमीन से संबंधित धोखाधड़ी से बच सकेंगे।

भू अभिलेख वेब पोर्टल के कई सारे फायदे हैं, लेकिन इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम होना आवश्यक है। अगर आपको मालूम नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इस वेबसाइट पर हम आपको भू अभिलेख पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं की सभी जानकारी और ऑनलाइन प्रक्रिया सरल तरीके से बताएंगे।

Bhuabhilekh पोर्टल पर जमीन रिकॉर्ड कैसे चेक करें? (Step-by-Step Process)

भू अभिलेख पोर्टल पर जमीन रिकॉर्ड जैसे अधिकार अभिलेख, जमाबंदी पंजी, खसरा खतौनी, भू नक्शा आदि दस्तावेज चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए हम आपको दस्तावेज देखने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बताते हैं –

  • सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक भूलेख पोर्टल में जाइये।
  • सभी राज्यों का भूअभिलेख पोर्टल अलग -अलग है। इसलिए हमने नीचे टेबल में सभी राज्यों का लिंक दे दिए है।
  • वेब पोर्टल खुलने के बाद मेनू में जमीन रिकॉर्ड चेक करने का विकल्प को चुनें।
  • फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद भूअभिलेख चेक करने के लिए अपने जमीन का खाता खसरा नंबर या अपना नाम एंटर करें।
  • अब स्क्रीन पर आपके जमीन का दस्तावेज खुल जायेगा। इसे चेक कर सकते है।
  • स्क्रीन में दिए गए प्रिंट आइकॉन के द्वारा आप दस्तावेज की डिजिटल कॉपी डाउनलोड भी कर सकते है।
क्रमांकराज्य के अनुसार भूअभिलेख वेबसाइट लिंक
01Adhra Pradesh
02Arunachal Pradeshh
03Assam
04Bihar
05Chhattisgarh
06Goa
07Gujarat
08Haryana
09Himachal Pradesh
10Jammu and Kashmir
11Jharkhand
12Karnataka
13Kerala
14Madhya Pradesh
15Maharashtra
16Manipur
17Meghalaya
18Mizoram
19Odisha
20Punjab
21Rajasthan
22Sikkim
23TamilNadu
24Telangana
25Tripura
26Uttar Pradesh
27Uttarakhand
28West Bengal

Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे देखें ?

जमीन का भू नक्शा एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस नक्शे की जरूरत हमें अनेक कार्यों से पड़ती ही रहती है। जैसे जमीन की रजिस्ट्री के समय, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में, बैंक से जमीन पर लोन लेने में आदि कार्यों से भू नक्शा मांगा जाता है। आप भू अभिलेख पोर्टल पर भू नक्शा की डिजिटल कॉपी चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई जा रही है प्रक्रिया को ध्यान से पढ़िए –

  • सबसे पहले भू अभिलेख की पोर्टल ओपन करके Bhu Naksha ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • भारत के अलग-अलग राज्यों का भू नक्शा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाया गया है। इसलिए सभी राज्यों का वेब पोर्टल लिंक हम नीचे टेबल में आपको दे रहे हैं।
  • अधिकारक वेब पोर्टल खोलने के बाद अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिए।
  • इसके बाद अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें जहां आपकी जमीन है।
  • अब अपने उस जमीन का खसरा नंबर इंटर कीजिए जिसका आप भू नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपके जमीन का नक्शा स्क्रीन में खुल जाएगा।
  • इस भू नक्शा को आप चेक कर सकते हैं एवं प्रिंट आइकन का उपयोग करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्रमांकराज्य के अनुसार भू नक्शा वेबसाइट लिंक
01Adhra Pradesh
02Arunachal Pradeshh
03Assam
04Bihar
05Chhattisgarh
06Goa
07Gujarat
08Haryana
09Himachal Pradesh
10Jammu and Kashmir
11Jharkhand
12Karnataka
13Kerala
14Madhya Pradesh
15Maharashtra
16Manipur
17Meghalaya
18Mizoram
19Odisha
20Punjab
21Rajasthan
22Sikkim
23TamilNadu
24Telangana
25Tripura
26Uttar Pradesh
27Uttarakhand
28West Bengal

Bhuabhilekh FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Bhuabhilekh पोर्टल का उपयोग कौन कर सकता है?

भू अभिलेख पोर्टल का उपयोग सभी आम नागरिक कर सकते हैं। सरकारी राजस्व विभाग ने इस पोर्टल को आम जनता के लिए ही बनाया है। ताकि हम घर बैठे आसानी से अपने जमीन रिकॉर्ड को चेक कर सके। बस आपको वेब पोर्टल पर दस्तावेज चेक करने की सही प्रक्रिया मालूम होना चाहिए।

क्या जमीन का भू नक्शा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है?

हां, भू अभिलेख पोर्टल पर जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है। बस आपको पोर्टल पर जाकर अपने जिला, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर आप अपनी जमीन का खाता या खसरा नंबर के द्वारा भू नक्शा चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल नक्शा की कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या Bhuabhilekh पोर्टल पर सभी राज्यों के जमीन रिकॉर्ड उपलब्ध हैं?

हां, भू अभिलेख पोर्टल पर सभी राज्यों का जमीन रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध है। बस आपको अपने राज्य की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है। इसके बाद जमीन रिकॉर्ड को सेलेक्ट करना है। फिर आप निश्चित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करके आसानी से अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

भू अभिलेख हमारे जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। भू अभिलेख जैसे खाता खसरा, खतौनी, जमाबंदी, अधिकार अभिलेख के द्वारा ही हम जमीन के सही मलिक का नाम जानते हैं। यही दस्तावेज होता है जो हमें हमारे जमीन का मालिकाना हक प्रदान करता है। भू अभिलेख पोर्टल आ जाने से आम नागरिक घर बैठे जमीन के दस्तावेज को चेक कर रहे हैं। इससे पारदर्शिता आई है और जमीन विवाद कम हुआ है।

हम bhuabhilekh.in वेबसाइट के माध्यम से आम नागरिकों को ऑनलाइन भू अभिलेख वेब पोर्टल की सुविधाओं का लाभ लेने की जानकारी प्रदान करते हैं। अगर आपको अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन चेक करने में कोई भी परेशानी आ रही हो तो बेझिझक हमसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद।