Home » Chhattisgarh » CG Bhu Naksha Online Check & Download कैसे करे

CG Bhu Naksha Online Check & Download कैसे करे

CG bhu naksha 2021 online check & download कैसे करे इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ सरकार ने खेत या जमीन का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का भुइया नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकेगा। पहले जब नक्शा की कॉपी चाहिए होता था तब रेवेन्यू डिपार्टमेंट के कार्यालय में जाकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देना होता था। तब जाकर हमें अपने नक्शा मिल पाता था। लेकिन ये सुविधा ऑनलाइन होने की वजह से अब किसी को सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। लेकिन हमारे बहुत से सीजी के वासियों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हम यहाँ स्टेप by स्टेप बता रहे है कि ऑनलाइन छत्तीसगढ़ का भू नक्शा चेक कैसे करे ?

सीजी राजस्व विभाग ने ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध करवाने के लिए जिस वेबसाइट को बनाया है उसका नाम है – bhunaksha.cg.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने खेत का नक्शा प्राप्त कर सकता है। वेबसाइट पर भू नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको एक निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करने पड़ेंगे। तब जाकर आपको नक्शा मिल पायेगा। यहाँ हम पूरी प्रोसेस को आसान तरीके से बता रहे है। इसलिए इस जानकारी को पूरा एवं ध्यान से पढ़िए।

CG Bhu Naksha 2021 Online Check & Download कैसे करे ?

स्टेप-1 bhunaksha.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन कीजिये।

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये। इसके बाद एड्रेस बार में bhunaksha.cg.nic.in टाइप करके एंटर करें। या हमने यहाँ इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे है। इससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – Bhunaksha CG

स्टेप-2 अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट कीजिये।

जैसे ही सीजी भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए आपको नक्शा प्राप्त करने के लिए कुछ डिटेल सेलेक्ट करना है। यहाँ कुछ इस प्रकार डिटेल सेलेक्ट करें –

  • जिला – यहाँ अपना या जिस जिले का भू नक्शा चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
  • तहसील – यहाँ अपना तहसील का नाम चुनिए।
  • गांव – यहाँ अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना है।
check-cg-bhu-naksha-online

स्टेप-3 मैप में अपने जमीन का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करें।

अगले स्टेप में आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए गांव का मैप स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपको अपने जमीन या खेत का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या आप दिए गए सर्च बॉक्स में भी अपने जमीन का खसरा क्रमांक सर्च कर सकते है।

check-cg-bhu-naksha-online

स्टेप-4 खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

जैसे ही आप अपने जमीन का खसरा नंबर मैप में सेलेक्ट करेंगे, उस जमीन का plot info स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आप भूमिस्वामी, क्षेत्रफल, सिंचित एवं असिंचित की जानकारी चेक कर सकते है। भू नक्शा प्राप्त करने के लिए Reports ऑप्शन के नीचे खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

select-khasra-naksha

स्टेप-5 खसरा नक्शा मैप चेक करें।

जैसे आप खसरा नक्शा विकल्प पर क्लिक करेंगे, एक नई टैब में आपके जमीन का खसरा नक्शा खुल जायेगा। इसमें नक्शा विवरण के साथ खसरा क्रमांक उपलब्ध होगा। इसमें दिए गए विवरण एवं नक्शा को आप चेक कर सकते है।

check-cg-bhu-naksha-online

स्टेप-6 भू नक्शा डाउनलोड करें।

बहुत से सरकारी कार्यों में जमीन या खेत का भू नक्शा कॉपी मांगी जाती है। इसलिए भू नक्शा डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए नक्शा के ऊपर डाउनलोड एवं प्रिंट आइकॉन दिया गया है। इस विकल्प के द्वारा आप बहुत आसानी नक्शा मैप को डाउनलोड कर सकते है।

download-cg-bhu-naksha

स्टेप-7 सीजी भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की वीडियो देखें।

वैसे तो हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया ही है कि छत्तीसगढ़ भू नक्शा मैप चेक कैसे करते है। लेकिन किसी स्टेप में आपको कोई परेशानी नहीं आये इसके लिए हमने ये वीडियो भी बनाया है। इसमें सीजी भुइया नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रोसेस को स्टेप by स्टेप दिखाया गया है। इसलिए इस वीडियो को भी आप जरूर देखें।

यहाँ हमने छत्तीसगढ़ के एक जिले के उदाहरण से भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की जानकारी बताया है। इसी प्रोसेस को फॉलो करके सभी जिलें के निवासी नक्शा प्राप्त कर सकते है।

छत्तीसगढ़ के जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

इसे पढ़ें – How to Check CG Bhulekh Online | छत्तीसगढ़ का भूलेख चेक कैसे करे

सारांश – CG bhu naksha 2021 online check & download करने के लिए राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें। फिर स्क्रीन पर उस गांव का मैप दिखाई देगा। इसमें अपने जमीन का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करें। जैसे ही खसरा क्रमांक चुनेंगे, स्क्रीन पर आपको plot info दिखाई देगा। यहाँ reports के नीचे खसरा नक्शा विकल्प को चुनना है। फिर एक नई टैब में भू नक्शा मैप खुल जायेगा। इसके बाद बहुत आसानी से आप चेक एवं दिए गए विकल्प के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तों, छत्तीसगढ़ का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करे, इसकी जानकारी हमारे सभी छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें जिससे उन्हें भी अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त करने में आसानी हो। इस वेबसाइट पर भू अभिलेख से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। आप गूगल सर्च बॉक्स पर www.bhuabhilekh.in सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते हो। धन्यवाद !

भूअभिलेख से सम्बंधित समस्या यहाँ लिखें